Chhattisgarh : गुणवत्ताविहीन निर्माण की खुली पोल… 1 साल पहले बनी सीसी पेवर ब्लॉक… जगह-जगह से टूटी… जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्ण निंद में…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश यादव

Chhattisgarh : गुणवत्ताविहीन निर्माण की खुली पोल… 1 साल पहले बनी सीसी पेवर ब्लॉक… जगह-जगह से टूटी… जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्ण निंद में

राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 43 हंसिया नदी पर स्थित पुल के समीप बीटी रोड और नाला के बीच में कांक्रीट पेवर ब्लॉक का निर्माण एनएच द्वारा हाईवे निर्माण के समय कराया है। निर्माण हुए करीब 1 साल ही बीता है कि गुणवत्ताविहीन निर्माण की परत खुलनी शुरू हो गई है। पेवर ब्लाॅक कई स्थानों पर जर्जर हो चला है, अब जिम्मेदार यह कहकर बच रहे हैं कि ठेकेदार द्वारा फिर से निर्माण कराया जाएगा। हंसिया नदी पर स्थित पुल से लगे किरोड़ी पेट्रोल पंप के समीप एनएच विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग और नाली के बीच पेवर ब्लाॅक का निर्माण कराया था। उक्त निर्माण कार्य हुए बमुश्किल साल भर ही बीता है कि कांक्रीट पेवर ब्लॉक जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। देखने से साफ पता चलता है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रखने के साथ ठेकेदार के द्वारा इसकी तराई भी ठीक तरह से नहीं कराई गई है। शायद यही वजह है कि इतनी जल्द पेवर ब्लाॅक दरकने लगा है। इसके नष्ट होने से उससे लगे नाले को भी भविष्य में नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

ठेकेदार के द्वारा फिर से काम कराया जाएगा – इंजीनियर
निर्माण के कुछ समय बाद कांक्रीट पेवर ब्लॉक के जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाने के सवाल पर एनएच विभाग के इंजीनियर यूके पोर्ते का कहना है कि इसमें विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं है। हमारा काम राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए केवल भूमि अधिग्रहण करके देना मात्र है। उन्होंने कहा कि यह संबंधित ठेकेदार की जिम्मेदारी है, उसके द्वारा फिर से काम कराया जाएगा।

Share This Article