अपने दोस्तो के साथ मिलकर किया था चाकू से वार इलाज के दौरान युवक की मौत
21-नवम्बर,2020
बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़] रजिया बेगम निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह सरकंडा ने 26 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके बेटे को आरोपी शिया अली ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर हत्या करने की नीयत से मारपीट कर चाकू मारकर घायल कर दिये है।
रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इसी दौरान घायल की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई, सभी आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे विवेचना के दौरान आरोपी शिया अली को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा अन्य फरार आरोपियो की लगातार तलाश की जा रही थी इसी दौरान सूचना मिली कि प्रकरण का एक अन्य फरार आरोपी शाहरूख अली उर्फ शारो ईरानी मोहल्ला में अपने घर में छिपा हुआ है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम आरोपी के घर दबिश दी, जहाँ आरोपी घर पर छिपा मिला जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर शिया अली तथा अन्य के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी शाहरूख अली उर्फ शारो पिता शेरखान अली उम्र 25 साल निवासी चांटीडीह ईरानी चौक थाना सरकंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।