कोरबा । कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत कुम्हार मोहल्ला सीतामणी में उस वक्त शोक मिश्रित सनसनी फैल गई जब एक महिला की लाश मोहल्ले के ही कुआं में दिखी। मृतका का नाम मिलन जायसवाल पति राम चरण जायसवाल है। सूचना उपरांत डायल 112 की टीम मौके पर पहुँची। शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मृतका ने खुदकुशी की है या किसी हादसे का शिकार हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस विवेचना में ज्ञात होगा।
Editor In Chief