
CG:डेम निरीक्षण के बाद जांच दल ने जिलाध्यक्ष को सौंपा जांच प्रतिवेदन….डेम मरम्मत कार्य में हुआ है भारी अनियमिता,जल्द होगी खुलासा
बीजापुर-डेम मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार का खुलासा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 8 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था,भौतिक निरीक्षण के बाद जांच दल ने जिलाध्यक्ष को जांच प्रतिवेदन सौंपा।
विदित हो कि भोपालपट्टनम विकासखंड के 13 ग्रामों में जल संसाधन विभाग से डेम मरम्मत का कार्य स्वीकृत हुआ था,जिसमें भारी भ्रष्टाचार होने का मामला सामने आया था,जिसके बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने इस विषय पर प्रेसवार्ता भी किया था वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने 8 सदस्यीय जांच दल गठन किया था। वहीं जांच दल संबंधित कार्य स्थल पर पहुंच भौतिक निरीक्षण किया और स्थानीय ग्रामीणों का बयान दर्ज किया, जिसमे भारी अनियमिता होना पाया गया है जिसका जल्द ही विस्तार से खुलासा किया जाएगा। जांच दल ने भौतिक निरीक्षण के बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए जिलाध्यक्ष को जांच प्रतिवेदन सौंपा।