CG:बड़ा हादसा: बगीचा से दुर्ग जा रही तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकराई… 20 यात्री घायल….

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

CG:बड़ा हादसा: बगीचा से दुर्ग जा रही तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकराई… 20 यात्री घायल….

बिलासपुर – राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर रायपुर के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास खड़ी ट्रक से बस जा भिड़ी घटना तकरीबन रात्रि 3:30 बजे की है। हादसे में घायल यात्रियों को सरगांव , बिल्हा और गंभीर रूप से घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है।



बिलासपुर- रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन खड़े वाहनों से हादसे के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास का है। जशपुर से दुर्ग जा रही बस खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। वही बस में सवार लगभग 40 से 50 यात्री मौजूद थे।



घटना के बाद बस में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही हिर्री थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में बस के चालक, परिचालक सहित लगभग 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं।बिल्हा अस्पताल में भर्ती संगीता सिंह, पुष्पा लकड़ा, आस्था सिंह, जस्टिन लकड़ा,और गौरीशंकर भर्ती कराया गया था हालात को देखकर डॉक्टरों ने इन्हें भी सिम्स अस्पताल रवाना कर दिया है। हादसे में चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article