बिलासपुर साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने की कार्रवाई….होटल पैट्रिशियन में केसीनो की तर्ज पर जुआ पांच पकड़े गए, क्वाइन से लगा रहे थे दांव….

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

बिलासपुर साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने की कार्रवाई….होटल पैट्रिशियन में केसीनो की तर्ज पर जुआ पांच पकड़े गए, क्वाइन से लगा रहे थे दांव….
एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित होटल पैट्रिशियन में जुआ खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार किया। यहां महानगरों की तर्ज पर केसीनो की तरह प्लास्टिक के क्वाइन से जुआ चल रहा था। फड़ होटल के भीतर मोती महल रेस्टारेंट में चल रहा था। जुआरियों के कब्जे से 27 हजार 900 रुपए बरामद हुआ। मुखबिरों की सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली कि बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित होटल पैट्रिशियन के मोतीमहल रेस्टोरेंट के हाल में जुआ चल रहा है।

सूचना पर एसीसीयू की टीम ने वहां छापा मारा। पुलिस टीम ने वहां से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में हेमंत साहू (32) सरकंडा, अंकित जायसवाल (31) करबला, अजित त्रिवेदी (31) करबला, अनिकेत केरकेट्टा (24) देवी नगर व लक्ष्मण धुरी (33) सरकंडा शामिल हैो। फड़ से 27900 रुपए बरामद हुआ। जुआरियों को सिरगिट्टी पुलिस के सुपुर्द किया।

Share This Article