ED छापा अपडेट-IAS रानू साहू का ED को पत्र….जांच व पूछताछ में हरसंभव मदद का दिया भरोसा….2 दिन की छुट्टी के बाद लौटी रायगढ़ पढ़िए
पत्र….

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट महेंद्र मिश्रा

ED छापा अपडेट-IAS रानू साहू का ED को पत्र….जांच व पूछताछ में हरसंभव मदद का दिया भरोसा….2 दिन की छुट्टी के बाद लौटी रायगढ़ पढ़िए पत्र….

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की रेड से हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखकर सनसनी फैला दी है. रानू साहू ने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख बताया है कि वे बीमार थी। इलाज के लिए हैदराबाद गई थी।

ज्ञात हो कि ईडी ने रानू साहू के घर में न होने पर कलेक्टर बंगला सील कर दिया था। रानू साहू के बारे में देश भर के मीडिया में खबर ये वायरल हो रही थी कि वो गायब है…छापे के बाद भाग गई हैं। दो दिन से उनका कुछ पता भी नहीं था। रानू साहू ईडी को लिखे पत्र में कहा है, स्वास्थ्यगत कारणों के चलते 10 व 11 अक्टूबर को पूर्व से ही अवकाश में थी।

इस बीच हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एक माइनर ऑपरेशन भी किया गया है। जिसके डाक्यूमेंट्स सबमिट किए गए है। 12 अक्टूबर को मैं कर्तव्य में उपस्थित हो गयी हूं। मैं अपना कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ करती हूं। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि पूछताछ में पूर्ण सहयोग करेंगी।

 

Share This Article