पुर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा…. कहा- खोखली धमकियां नहीं…. जनता को देना होगा जवाब…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज शुक्ला

पुर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा…. कहा- खोखली धमकियां नहीं…. जनता को देना होगा जवाब…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ED-IT सोनिया गांधी के ATM बताए जाने वाले बयान पर माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई के साथ मानहानि की धमकी देने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खोखली धमकियां नहीं, अब आपको पूरे प्रदेश की जनता को जवाब देना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जहां तक कानूनी कार्रवाई की बात है, मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं, न डरूंगा, न झुकूंगा, सच बोता है, बोलता रहूंगा. खोखली धमकियां नहीं, अब आपको प्रदेश की जनता को जवाब देना होगा।
जहां तक कानूनी कार्यवाही की बात है तो स्मरण रहे मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं, ना मैं डरूँगा ना मैं झुकूँगा सच बोला है सच बोलता रहूंगा। दरअसल, प्रदेश में मंगलवार को ईडी की कार्रवाई के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आशंका को पहले ही दोहरा चुके थे. अब कार्रवाई होने पर कांग्रेस पार्टी भी आक्रामक मुद्रा में आ गई है. रमन सिंह के सोनिया गांधी का एटीएम बताए जाने वाले बयान ने इसमें आग में घी की तरह काम किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बयान पर माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ मानहानि का दावा ठोकने की बात कही है. इस पर रमन सिंह ने फिर से कांग्रेस सरकार पर हमला किया है.

Share this Article