कोरबा 20 नवम्बर। गुरुवार 19 नवम्बर 2020 को कुसमुंडा निवासी प्रार्थी सुरेश् जैन निवासी विकासनगर कुसमुण्डा अपने पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर कुसमुंडा से कोरबा आ रहा था। दोपहर करीब 1245 बजे एक काले रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लुटेरों ने स्कूटी का पीछा कर सर्वमंगला पुल के पास स्कूटी में पीछे बैठी प्रार्थी की पत्नी के हाथ में रखे पर्स छीन कर भागने की कोशिश करने लगे किंतु प्रार्थी की पत्नी पर्स को मजबूती से पकड़ कर रख रखी थी जिससे छीनकर भागने में सफल नहीं हो सके। प्रार्थी एवं उसकी पत्नी जमीन पर गिर गए जिससे उन्हें चोट मामले में कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक 1027 धारा 394 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वारदात की सूचना पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीणा को मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुलदेव शर्मा के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अज्ञात लुटेरों के पता तलाश हेतु निर्देश जारी किए गए। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीणा द्वारा गठित विवेचना टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल का मुआयना कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं स्थानीय मुखबिर एवं अन्य सूचना तंत्र के माध्यम से अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारंभ किया गया। इसी दौरान सर्वमंगला के आगे लगे सी सी टी वी कैमरा में अज्ञात आरोपियों का फुटेज प्राप्त हो गया था। जिसके अवलोकन पर मुखबिर ने बताया कि फुटेज में दिख रहे आरोपी सूरज यादव एवं किशन यादव है। मुखबिर से मिले इस महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर त्काल घेराबंदी कर आरोपी सूरज यादव को हिरासत में लिया गया। किशन यादव फरार हो गया। सूरज यादव से पूछताछ पर बताया कि यह किशन यादव के साथ मिलकर पंतोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के पास से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साइकिल चोरी कर 6 माह से कोरबा क्षेत्र में राहगीरों को निशाना बनाकर लूटपाट करते आ रहे हैं। आरोपीगण द्वारा बरमपुर रोड में एक महिला से मोबाइल छीनना ओवर ब्रिज के नीचे से एक लड़की से मोबाइल छीनना सोनालिया चौक पर एक महिला से पर्स छीनना एमपी नगर में एक लड़के से बात करने हेतु मोबाइल मांग कर भाग जाना एवं डीडीएम रोड में एक मोबाइल छीना स्वीकार किया गया है। आरोपी सूरज यादव के बयान के आधार पर घटना की तस्दीक की जा रही है। आरोपी से माल मशरूका बरामद किया गया है तथा गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी निरी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में आर. विपिन बिहारी नायक, चन्द्रकांत गुप्ता एवं आर. अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही। आरोपी सूरज यादव शातिर चोर है जो पूर्व में भी मोटर साइकिल चोरी, ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। मिशन सिक्योरिटी के अंतर्गत शहर के विभिन्न चौक चौराहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का उपरोक्त प्रकरण में आरोपी के पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका रहा है। कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अपराध मुक्त शहर बनाने में कोरबा पुलिस का सहयोग करें और अपने घर एवं दुकान में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं।
Editor In Chief