जगदलपुर ब्रेकिंग : इंद्रावती नदी के तट पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश…. मौके पर पहुंची पुलिस….
जगदलपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना पुलिया के नीचे नदी में आज बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुराना पुलिया के पास स्थित कोहकापाल के कुछ सुबह इंद्रावती नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनकी नजर नदी के तट पर पड़े एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पर पड़ गई। अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की खबर लगते ही इलाके में दहशत फैल गई। इसी दौरान कोहकापाल के कोटवार ने इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Editor In Chief