वार्ड वासियों के समस्या को लेकर एसडीएम कार्यलय पहुचे पार्षद यासीन मेमन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

वार्ड वासियों के समस्या को लेकर एसडीएम कार्यलय पहुचे पार्षद यासीन मेमन

केशकाल – विगत 5 वर्षो से सहारा में अपना मजदूरी का पैसा जमा करने के बाद उस पैसे को निकालने में हो रही परेशानियों के चलते अब उपभोक्ता प्रतिदिन सहारा कार्यलय के दफ्तर में चक्कर लगा रहे किंतु जिसके बाद भी अब तक उपभोक्ता को कोई भी प्रक्रिया नज़र नही आ रहा है , समस्या को बढ़ता देख केशकाल वार्ड क्रमांक 10 के बहुत से परिवार जो मजदूरी कर एक एक पैसा सहारा में जमा किये थे , जिसे अब वापस निकालने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है , जिसकी शिकायत को लेकर वार्ड वासियों ने अपने पार्षद यासीन मेमन को जानकरी दिया मामले को देखते हुए वार्डवासियों के साथ यासीन मेमन एसडीएम कार्यलय पहुँच मामले को एसडीएम शंकर लाल सिन्हा के पास शिकायत किया वार्डवासियों के परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया पार्षद यासीन मेमन ने बताया की कुछ दिनों से वार्ड में पहुचने पर यह शिकायत प्रपात हुआ था साथ ही मेरे द्वरा लगातार प्रयास रहा है कि उनके मुसीबतों में साथ खड़े रहूं उक्त मांग को लेकर मेरे पास मामला आया है मैं इस्थनीय विधायक सन्तराम नेताम जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को इस बात से अवगत कराने भरसक प्रयास रत रहूंगा

Share This Article