कोटा के छात्रों ने राष्ट्रीय किक बाक्सिंग स्पर्धा में जीते मेडल, कलेक्टर ने दी बधाई
बिलासपुर– जयपुर में आयोजित किक बॉक्सिंग की नेशनल चैम्पियनशीप में बिलासपुर जिले के कोटा के दो छात्रों ने गोल्ड एवं कांस्य मेडल जीते हैं। कोटा के डीकेपी स्कूल के छात्र अजय सिंह ठाकुर ने 45 किलोग्राम के अंतर्गत किक लाइट फाइट में स्वर्ण पदक एवं डोमेन्द्र प्रताप सिंह बांधी किक लाइट की 60 किलोग्राम में कांस्य पदक जीते हैं। पदक जीतकर लौटने के बाद दोनों खिलाड़ी छात्रों ने आज जिला कलेक्टर श्री सौरभकुमार से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें जीते गये पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिखाए। कलेक्टर ने पदक जीतकर बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए दोनों छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 सितम्बर तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में संपन्न हुआ। देश भर के लगभग 1200 खिलाड़ी एवं अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया। छात्रों ने प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए जिला प्रशासन से मिले आर्थिक सहयोग के लिए कलेक्टर श्री सौरभकुमार को धन्यवाद भी दिया।
Editor In Chief