CGPSC के अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका….. वन सेवा परीक्षा का इंटरव्यू हुआ स्थगित…. जानें वजह…
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा साल 2020 में वन सेवा परीक्षा के तहत 211 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इतनी लंबी तपस्या के बाद प्री और मेन्स पास करने के बाद साक्षात्कार यानी इंटरव्यू का इन्तजार कर रहे उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है।
छत्तीसगढ़ में आरक्षण के संबंध में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीएससी ने छत्तीसगढ़ वन सेवा (संयुक्त) परीक्षा 2020 के लिए साक्षात्कार स्थगित कर दिया है। अब नई तारिख की जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी।
Editor In Chief