’ थाना रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब रखने वाले एक व्यक्ति पर की गई कार्यवाही।
’ 06 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
—–00—–
थाना रतनपुर पुलिस को दिनॉंक 05/10/2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सिलदहा में एक व्यक्ति अपने घर में कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से रखकर बिक्री कर रहा है। कि सूचना पर रतनपुर पुलिस के द्वारा टीम गठित कर मौके पर तस्दीक कार्यवाही हेतू रवाना होकर ग्राम सिलदहा में मुखबीर के बताये स्थान पर एक व्यक्ति अपने घर में शराब बिक्री कर रहा था। जहॉं दबिश देकर 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम श्रवण कुमार भारद्वाज उम्र 38 वर्ष निवासी सिलदहा का होना बताया। तथा शराब रखने संबंधी किसी भी प्रकार का कागजात नहीं होना बताया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करने पाये जाने से मौके पर से आरोपी को थाना लाकर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
- – श्रवण कुमार भारद्वाज पिता तिलक राम उम्र 38 वर्ष निवासी सिलदहा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
Editor In Chief