खाते से अवैध रूप से राशि अंतरण करने का आरोपी चढ़ा मद्देड़ पुलिस के हत्थे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ब्यूरो रिपोर्ट सिरोज विश्वकर्मा

खाते से अवैध रूप से राशि अंतरण करने का आरोपी चढ़ा मद्देड़ पुलिस के हत्थे

बीजापुर जिले के मद्देड़ निवासी अजय कुमार जंगम पिता स्व0एल्लैया जंगम उम्र 26 वर्ष ने थाना मद्देड़ में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके खाते से किसी अज्ञात द्वारा रूपये अलग-अलग तिथि में 90000/- दीपक कावटी के खाते से 39000/-, राकेश कुरसम के खते से 17400/-, श्रीमति अनमुल रोजा के खाते से 7500/- इस प्रकार जुमला 153900/- राशि का अवैध तरीके से आहरण कर लिया गया है । रिपोर्ट पर थाना मद्देड़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।विवेचना में पाया गया कि जी0अनुजा ग्राहक सेवा केन्द्र मद्देड से आरोपी नवीन विलास रापू पिता वेंकटाद्री उम्र 31 वर्ष साकिन धरमावरम थाना पेरूरू जिला मुलगु के द्वारा खाते से अवैध तरीके से राशि का आहरण किया गया है । विवेचना में पता चला कि उपरोक्त खाते धारकों का जनधन योजना के तहत खाता खोलने के समय आरोपी द्वारा उपरोक्त खाते धारकों के फिंगर प्रिंट के साथ अपने 01 अंगुली का फिंगर प्रिंट खाते मे डाल कर ज्वाइंट एकाउंट बना लिया गया था और इस प्रकार खाते से राशि का अवैध तरीके से आहरण कर लिया गया । घटना में प्रकरण के आरोपी को धरमावरम थाना पेरूरू जिला मुलगु से गिरफ्तार कर थाना मद्देड़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Share This Article