तलाशी अभियान: बैनपल्ली में 10 किलो का आईईडी बरामद,नष्ट किया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट चांपा मरकाम

तलाशी अभियान: बैनपल्ली में 10 किलो का आईईडी बरामद,नष्ट किया
सीआरपीएफ 231वीं वाहिनी कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 2 कंपनियां ग्राम बैनपल्ली में घेराबंदी और तलाशी अभियान के लिए निकली हुई थी। जब सुरक्षाबलों की टुकड़ी बैनपल्ली से अपने कैम्प की ओर वापस आ रही थी। इसी दौरान वाहिनी के बम निरोधक दस्ता टीम को डीएसएमडी के माध्यम से आईईडी लगे होने का संकेत मिला ।

उसके बाद बारिकी से छानबीन करने पर लगभग 10 किलो का एक जिंदा आईईडी को बरामद कर बम निरोधक दस्ता टीम ने निष्क्रिय किया। पहले भी नक्सलियों ने कई आईईडी और स्पाइक्स लगाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।

Share This Article