पर्यटकों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त ….एक की मौत. कई घायल

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट सतेन्द्र सिंह

पर्यटकों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, कई घायल

जगदलपुर। प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज किसी न किसी जगह से सड़क हादसों की कई छोटी और बड़ी खबरे आती है। एक बार फिर ऐसी ही खबर निकलकर सामने आई है,जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए हैं। यहां रायपुर से जगदलपुर जा रही पर्यटकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हादसे में एक की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर जा रही पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मंगलवार सुबह सुबह हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जगदलपुर एनएच 30 पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार निजी बस रायपुर से जगदलपुर आ रही थी कि अचानक जुनावनी के पास ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद बस खम्भे से टकराते हुए खेत में जा पलटी, इस हादसे में जहां एम्स हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की मौत हुई है, वही दर्जन भर कर्मचारी घायल हो गए है, घटना की जानकारी लगते ही जगदलपुर से 108 की 4 वाहनों को घायलों को लेने के लिए भेजा गया वहीं लगभग 1 दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। हादसे के दौरान बस में कुल 14 लोग सवार थे। भानपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर से डॉक्टरों की टीम जगदलपुर के लिए निकली हुई थी, कि अचानक मंगलवार की सुबह भानपुरी के जुनावनी के पास बस के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद बस पुल से टकराते हुए खेत मे जा पलटी, इस हादसे में एक डॉक्टर की मौत होने की बात सामने आई है, वही बाकी घायल बस में दब गए थे, जिन्हें 108 की वाहन के ईएमटी व पायलट ने तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए भानपुरी अस्पताल ले जाया गया है, वही घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया है, वही अस्पताल से यह भी जानकारी मिली है कि ये सभी घायल एम्स रायपुर के डॉक्टर बताये जा रहे है, जो सभी एक टीम बनाकर जगदलपुर घूमने के लिए आ रहे थे, लेकिन जगदलपुर पहुँचने से पहले ही सड़क हादसे में घायल हो गए, इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए है

Share this Article

You cannot copy content of this page