
कानन जू में पर्यटकों को भा रहा सेल्फी पाइंट
बिलासपुर। कानन पेंडारी जू प्रबंधन ने पर्यटकों को सेल्फी पाइंट के रूप में एक नई सुविधा दी है। जू परिसर के अंदर जहां जंगल – झाड़ी है वहां वन्य प्राणियों के कटआउट को रखा गया है। पर्यटक यहां पहुंचकर खूब सेल्फी लेते हैं। जू प्रबंधन की यह पहल पर्यटकों को भा गई है। प्रबंधन पर्यटकों से मिल रहे इस प्रतिसाद को देखकर और भी वन्य प्राणियों के कटआउट लगाने की योजना बना रहा है। कानन पेंडारी जू में अब प्रतिदिन पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है। यहां पहुंचने के बाद जब सैर करते हैं तो वह पहली जानकारी यही लेते हैं कि जू में कुछ नया है क्या। उस स्थिति में प्रबंधन को अगल- बगल देखना पड़ता है। जाहिर है कि पर्यटकों की संख्या बढ़ानी है तो नई सुविधाओं की सौगात देनी पड़ेगी। इस पर जू प्रबंधन फोकस भी कर रहा है। इसी के तहत वन्य प्राणियों का कटआउट रखकर उस जगह के सेल्फी पाइंट बनाया गया है। कटआउट को झाड़ी व पेड़ों के आजू- बाजू इस तरह रखा गया है, दूर से देखने पर कटआउट उस तरह नजर आता है मानों वन्य प्राणी के पुतले नहीं ,बल्कि जीवित वन्य प्राणी है। इस सेल्फी पाइंट की एक विशेष यह है कि जितने भी वन्य प्राणियों के कटआउट है, वे सभी कानन पेंडारी जू के ही वन्य प्राणी है। सफेद बाघ, बंगाल टाइगर, लायन, बाइसन आदि वन्य प्राणी के कटआउट और उनके सामने जाकर सेल्फी लेना पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा है। यही वजह है कि पर्यटक धीरे- धीरे बढ़ रहे हैं और ऐसा कोई वन्य प्राणी का कटआउट नहीं, जिनके सामने सेल्फी न लेते हो। जू प्रबंधन को पर्यटकों के बीच उत्साह राहत दे रहा है। यही वजह की उन्होंने कुछ और भी जगहों पर सेल्फी पाइंट बनाने का निर्णय लिया है, ताकि पर्यटकों को यह अहसास हो की वह जीवित वन्य प्राणियों के सामने फोटो ले रहे हो। कानन सफारी में भी यही प्रयोग कानन पेंडारी जू के अंदर सफारी बनाया गया है। हालांकि अभी यहां पर्यटक सैर नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह सड़क है। जर्जर सड़क के कारण टायर ट्रेन नहीं चल पा रही है। सफारी के अंदर भी वन्य प्राणियों के कटआउट रखे गए हैं।