विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ा उप स्वास्थ्य केंद्र, सालों से उद्घाटन का कर रहा है इंतजार,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ा उप स्वास्थ्य केंद्र, सालों से उद्घाटन का कर रहा है इंतजार,

ब्यूरो रिपोर्ट सीता टंडन

जांजगीर चांपा – जनपद पंचायत बलौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरगहानी (च)में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र अब तक वीरान है बताया जा रहा है कि यह उपस्वास्थ्य केंद्र लगभग चार साल पहले बना था लेकिन अब तक इसका लोकार्पण नहीं किया जा सका है । यह उपस्वास्थ्य केंद्र बिना उपयोग और देखभाल के धीरे-धीरे नष्ट हो रहा है और अगर ऐसा ही रहा तो शासन द्वारा लगायी राशि ऐसे ही बर्बाद हो जायेगी ।
इस विषय में ग्रामीणों ने बताया कि हम सब की मांग और गरीबों को गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसलिए गांव में यह उपस्वास्थ्य केंद्र बनवाया गया था लेकिन आज चार साल होने को है लेकिन यह अब तक शुरू नहीं किया जा सका है । अगर यह उपस्वास्थ्य केंद्र शुरू हो जाता तो आम ग्रामीणों को इलाज के लिए मंहगे हास्पीटल में भटकना नहीं पड़ता
इस विषय से जब हमने जिला चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आर के सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है पर ये हो सकता है कि उपस्वास्थ्य केंद्र बिरगहनी के लिए पद स्वीकृत नहीं हो इसलिए यह केन्द्र शुरू नहीं किया जा सका होगा । मैं इस विषय में पता करता हूं । इस उप स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करवाने के लिए छत्तीसगढ मानव अधिकार जे जे एफ के कार्यकर्ताओं के द्वारा द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें उपस्थित पदाधिकारी गण ,मोहनलाल जिला संयोजक, जिला सदस्य मयंक कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष गोपी यादव, ब्लॉक सदस्य जगदीश प्रसाद केवट, ब्लॉक सदस्य गणेश केवट, ब्लॉक सदस्य कृष्णा दास वैष्णव, ब्लॉक सदस्य लंबोदर साहू एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे I

Share This Article