डीजे की धुन में थिरकते हुए नैमेड़ के नवयुवकों ने किया गणेश विसर्जन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

डीजे की धुन में थिरकते हुए नैमेड़ के नवयुवकों ने किया गणेश विसर्जन

ब्यूरो रिपोर्ट अभिलाष दास बघेल

बीजापुर । सार्वजनिक नवयुवक गणेश समिति तिरंगा चौक नैमेड में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर शुक्रवार को गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ समापन हुआ इस बार गणेश पंडाल में श्रद्धालुओं के द्वारा गणेश प्रतिमा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई रामायण मंडली द्वारा रोज रात्रि रामायण का पाठ एवं भजन कीर्तन किया गया सार्वजनिक नवयुवक गणेश समिति तिरंगा चौक नैमेड में हवन पूजन के पश्चात भंडारा में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। सार्वजनिक नवयुवक गणेश समिति के सदस्य

द्वारा शुक्रवार को गणेश की प्रतिमा का विसर्जन गली मोहल्ला एवं सड़कों पर डीजे की धुन में थिरकते हुए गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष नारों साथ लगाया इस अवसर पर गणेश समिति के सदस्य उमाशंकर जुमडे, लच्छू ओयम सरपंच, सोनू भदोरिया, तुलसी राव, योगेश देवांगन, आंनद राव, रिंकू सिंह, बुधराम मज्जी, विरेन्द्र देवांगन, सुरेन्द्र कुडियम, सखाराम मौर्य, अनिल नाग, धरणींद्र यादव, राजू राव, आदर्श, सूरज, नागेश, जीतू, दीपक, पीयूष, विकेश, देवेन्द्र, मिनेद्र, आशीष, राजेन्द्र, युवराज, राघवेंद्र, संदीप एवं बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे ।

Share This Article