मूलभूत की राशि चार लाख बाइस हजार आठ सौ पचास रुपये का दुरूपयोग करने का आरोप

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

सूचना के अधिकार से ग्राम पंचायत नरियरा का खुल रहे राज

ब्यूरो रिपोर्ट सीता टंडन

जांजगीर चाम्पा जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत नरियरा की जानकारी सूचना के अधिकार से मिली दस्तावेज के आधार पर तत्कालीन सचिव भागवत प्रसाद साहू ने लाखो रुपये का फर्जीवाड़ा कर राशि गबन करने का आरोप ग्रामीणों द्वारा दबे जुबान से कह रहे है और दस्तावेजों में भी विभिन्न उल्लेख कर लाखो रुपये विभिन्न दुकानदारों के नाम पर चेक जारी कर फर्जीवाड़े किये जाने की संभावना है

सचिव की कारनामा से ग्रामीण थे परेशान विवादों के कारण हुआ था तबादला

आपको बता दे कि तत्कालीन सचिव की कारनामा से ग्रामीण बहुत ही परेशान नजर आते रहते थे यह सचिव किसी का भी बात नही सुनते थे अवसरवादी जैसे बेहूदा पेश लोगो के बीच मे आते थे अपने आपको ऊंची पहुच की ताल ठोकते हुए बहुत लोगो को परेशान किये होने की जानकारी लोगो ने गली मोहल्ले चौक चौराहों में सुने जा सकते है ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन सचिव ने पंचायत की जनप्रतिनिधियों की बातों को अनदेखा कर ऊची पहुच की धमकी देते हुए अपने मर्जी से कार्य करवाने की बात सामने प्रकाश में आया है बरहाल जो भी है यह सचिव भ्रष्टाचार की जड़ है

रोकड़ पंजी में विभिन्न कार्यो की उल्लेख कर लाखो रुपये गबन करने का आरोप

रोकड़ पंजी के अनुसार आपको बता दे कि 45000 रु. पंचायत भवन मराम्मत,85000 रु. कुर्सी खरीदी,19988रु स्टेशनरी,15000 रु.पंचायत भवन में बिजली फिटिंग,12000रु नालय नल फिटिंग,45000 रु स्ट्रीट लाइट,21500 रु ट्री गार्ड,13500 रु प्रिंटर्स,24990 रु कार्पेट,25000 रु साफ सफाई,25000 रु पाइप लाइन 45600 रु कूलर पंखा सहित विभिन्न प्रकार का रोकड़ पंजी में उल्लेख किया जाना पाए गए है यह समस्त कार्यो और कि गई खरीदी से ही समझ आ जायेगा कि यह भ्रष्टाचारी सचिव ने कितनी ईमानदारी से शासन की राशि पर बरती होगी इससे ही सहज अंदाजा लगाया जा सकता है फर्जी नाम से बंदरबांट करना, पंचायत के खाते से मूलभूत की राशि का फर्जी तरीके से आहरण करना है। राशि हजम कर ली गई। शासन प्रशासन को मूलभूत की राशि दुरुपयोग का भौतिक सत्यापन करवाने की आवश्यकता है ताकि इस ईमानदार तत्कालीन सचिव का कारनामा उजागर हो सके

वर्जन
अभी मीटिंग में हु ऐसा कुछ फर्जीवाड़े किये होंगे तो भौतिक सत्यापन कराकर कार्यवाही किया जाएगा
संदीप पोयाम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत मालखरौदा

Share This Article