CC:आदिम जाति कल्याण विभाग का प्रांतीय बैठक धमतरी में ,,,,
आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ 30183 की बडी बैठक दिनांक 11/9/22 दिन रविवार स्थान बिलई माता गोडवाना समाज भवन धमतरी मे रखा गया है जिसमे प्रांतियपदाधिकरी के अलावा समस्त संभागाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष,एवं ब्लाक बाडी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थिति रहेगे बैठक प्रांतः 11बजे दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ* होगा जिसमे धमतरी के मा. वरिष्ट के कर कमलो से होगा बैठक मे विभागीय मांगो के साथ साथ संघ गतिविधियों एवं अनिश्चित कालीन हडताल की रूप रेखा तैयार किया जाएगा संघ विस्तार के बाद दूसरा बडा बैठक है प्रथम बैठक मे आयुक्त मेडम के शुभ आशीष वचनो से सम्पन्न हुआ था तथा उनके आश्वासन से कुछ सफलता मिला है परन्तु आज भी अधुरा जिसके चलते कुछ जिला एव कुछ कर्मचारियों को ही लाभ हुआ है जिससे कर्मचारी मे रोष व्याप्त है जिसके लिए सभी कर्मचारियों के सलाह से बैठक का निर्णय लिया गया है
निश्चित ही इस बैठक के माध्यम से संघ के अपने लंबित मांगो पत्र को शासन का ध्यानाकर्षण कराने एवं आगे कारगार रणनीति बनाने सभी सफल होगे
इस बैठक को लेकर विभागीय कर्मचारीगण काफी उत्साहित है अतः विभाग के समस्त जिलो के कर्मचारी साथी भाई इसे ही सूचना एवं आमंत्रण पत्र मानकर मिटिग मे अधिक से अधिक संख्या मे आए और अपना बहुमूल्य समय एवं सुझाव देकर मिटिग को सफल बनाए
धन्यवाद
संयोजकः-धन्नू लाल देवांगन
Editor In Chief