
लुतरा दरगाह कैंपस कांक्रीट निर्माण कार्य में देरी होने से स्थानीय लोगों में भारी आंक्रोश
ब्यूरो चीफ मोहम्मद रज्जब
बिलासपुर/सीपत/लुतरा शरीफ दरगाह कैंपस सामने 28 लाख रुपए का कांक्रीट निर्माण कार्य का भुमि पूजन 24 अप्रैल को किया गया था जहां चार महीने में निर्माण कार्य आधा अधुरा लटका हुआ है यही हाल रहा तो बाबा सैयद इंसान अली शाह के सालाना उर्स नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में होने है वहीं दरगाह में प्रदेश के दूर दूर से परेशानी बिमारियों से त्रस्त जायरीन श्रद्धालु यहां आते हैं

जंहा पिछले करीब चार महीनों से इस निर्माण कार्य रूका हुआ केम्पस में बिछाई गई गिट्टी से जायरीनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा एक ओर ठेकेदार ने आनन-फानन में अधिकारी व स्थानीय लोगों को दिखाने के नाम पर खानापूर्ति कार्य करते हुए खोदाई कर कुछ कार्य किया उसके बाद बीच में छोड़ कर नदारद हों गये है वहीं इस समाचार लिखे जाने तक कार्य करने का या ठेकेदार का अता-पता ही नहीं है।बाबा हजरत सैयद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह दरगाह को छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे बड़े दरगाह में माने जाते हैं जहां ऐसे बड़े धार्मिक स्थल पर ऐसे कार्य करने पर स्थानीय व बाहर से आने वाले जायरिनों में आक्रोश है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य को पूरा करने के बजाए कुछ ही कार्य कर नदारद हों गये है वहीं कैंपस में कांक्रीटीकरण का कार्य नहीं करने से स्थानीय लोगों में आंक्रोश है वहीं दरगाह के सामने ऐसे ही हालात बने रहेंगे जंहा अधिकारी इंजिनियर ठेकेदार चार महीने में कार्य को अंजाम नहीं दे सकें आगे कब होगा कहना मुस्किल है वहीं स्थानीय चादर शिरनी किराना दुकानदार व जायरीन ऐसे आधा अधुरा कार्यो से परेशान हैं।

श्री बिंदराज एसडीओ लोक निर्माण विभाग बिलासपुर कहना है कि दरगाह परिसर के सामने काक्रिंट का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा ।

