चीतल का मांस पका रहा युवक गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

चीतल का मांस पका रहा युवक गिरफ्तार

संवाददाता:मोहम्मद रज्जब

करगीरोड कोटा – कोटा वन विकास निगम के क्षेत्र में आज चितल के शिकार का मामला सामने आया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा वन विकास निगम के अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई कि मेंड्रापारा में कुछ लोगों के यहां चितल का मांस पकाया जा रहा है । जानकारी गंभीर थी इसलिए वन विकास निगम के अधिकारी तत्काल मेंड्रापारा पहुंच गए । छानबिन के बाद अधिकारियों को दो पॉलीथिन में शौचालय के पास मटन मिला । इसके बाद वन विभाग के डाग स्क्वायड को बुलाया गया । खोजी डाग ने मेंड्रापारा के एक में घर में पहुंच कर सुराग दिया। यहां चितल का मटन पकाया गया था ।इसके बाद अधिकारियों ने यहां रहने वाले व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने चितल का मांस खरीदा। अधिकारियों ने चितल का मांस खरीदने वाले को गिरफतार करके भैंसाझार नर्सरी में ले आए। पूछताछ में उसने दो लोगों के नाम बताए लेकिन ये दोनों तब तक फरार हो गए थे जिनकी तलाश वन विकास निगम के अधिकारी कर रहे हैं!

वन विकास निगम की एसडीओ ने बताया कि“जानकारी के बाद एक व्यक्ति को गिरफतार कर लिया गया जबकि दो लोग फरार हैं और उनकी भी खोज की जा रही है आगे की कार्यवाही जारी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page