आईजी और एसपी के मीटिंग का हुआ असर….पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई…..मचा हड़कंप….अभियान रहेगा जारी
(संवादाता मोहम्मद रज्जब)
बिलासपुर . पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार दिनांक 6.8.22 को शाम को सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में भ्रमण करके असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ था.
जिसमें थाना सिविल लाइन क्षेत्र में भी आदेश अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के हमराह पुलिस स्टाफ ने सघन भ्रमण किया एवं मिनी बस्ती, जरहाभाटा, ओम नगर, तालापारा,मरी माई,मंगला क्षेत्र,कुदुदंड आदि सिविल लाइन क्षेत्र में भ्रमण किया गया… भ्रमण दौरान असामाजिक तत्वों के चिन्हित स्थानों पर भी दबिश दी गई…
भ्रमण पश्चात सार्वजनिक स्थानों पर जहाँ कि शिकायत हमेशा पुलिस को मिलती रहती है, ऐसे स्थानों से 10 अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्रवाई 151 सीआरपीसी के तहत की गई है…
भ्रमण दौरान साइकिल चोरी करने का प्रयास करने वाले एक संदेही को जनता के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है…
भ्रमण के दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में एक गिरफ्तारी वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है…
इसके अलावा देर रात्रि तक दुकान खोलने वाले मरीमाई रॉड के एक आरोपी मो. शाहिद राजन पिता अब्दुल वहाब निवासी मारिमाई के विरुद्ध भी थाना लाकर प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है…
Editor In Chief