पदेड़ा गांव में नक्सलियों ने पिकअप गाड़ी में लगाई आग
बीजापुर जिले के गंगालूर मार्ग पर चेरपाल से पहले पदेड़ा गांव में बीएसएनएल का ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने गई तीन गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना की पुष्टि अब तक पुलिस ने नहीं की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम बीजापुर थाना से करीब 15 किमी दूर पदेड़ा गांव के स्कूलपारा में आंगनबाड़ी में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने गई बीएसएनएल की 1 जीबीसी व 2 पिकअप को नक्सलियों फूंक दिया। वहीं यहां काम कर मजदूरों को पहले धमकाकर नक्सलियों ने भगा दिया, फिर वारदात को अंजाम दिया।