डी ए वा गृह भाड़ा भत्ता को लेकर 25 से 29 तक कलम बंद काम बँद

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

डी ए वा गृह भाड़ा भत्ता को लेकर 25 से 29 तक कलम बंद काम बँद
छ्ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि प्राँतीय आह्वान पर प्रदेश के समस्त कर्मचारी वा अधिकारी दिनाँक 25.07.22 से 29.07.22 तक घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपनी दो सूत्रीय माँग डी ए वा सातवें वेतनमान पे गृहभाड़ा भत्ता को लेकर काम बँद कलम बँद करेंगे जिसमे बीजापुर जिला के भी समस्त कर्मचारी वा अधिकारी शामिल होगें।

इस संबंध दिनाँक 30.05.22 को श्रीमान कलेक्टर बीजापुर,पुलिस अधीक्षक बीजापुर वा अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर को भी प्रतिलिपि सूचना दी गई है साथ ही आंदोलन के द्वितीय चरण दिनाँक 29.06.22 को भी जिला प्रशासन को प्रतिलिपि सूचना दी गई।दो चरणों के आंदोलन मे प्रदेश के कर्मचारियों ने शासन -प्रशासन को एक माह का समय दिया गया किंतु शासन द्वारा उनकी माँगों पर कोई घ्यान नही दिया गया।जिससे कर्मचारी आक्रोशित हैं वा तृतीय चरण के आँदोलन हेतु बाध्य हैं।

इस संबंध मे दिनाँक 20.07.22 काे जिला संयोजक के डी राय,जिला अध्यक्ष मो जाकीर खान सचिव कैलाश रामटेके ,राजेश मिश्रा ,विश्वनाथ माँझी आदि पदाधिकारियों ने कार्यालयों मे संपर्क कर अवकाश आवेदन प्रारूप बाँटा गया साथ ही सभी कर्मचारी वा अधिकारीयों से अपील किया गया है चाहे वे प्रथम श्रेणी के हों या द्वितीय श्रेणी के यदि वे राज्य मद से डी ए प्राप्त करते हैं तो सभी हड़ताल मे शामिल होवें।एक अनुमान के अनुसार राज्य के पाँच लाख कर्मचारी काम बँद कलम बँद करेंगे।वहीं छ्ग शालेय शिक्षक संघ,टीचर्स एसोसियेशन वा नवीन शिक्षक संघ ने 25 जुलाई से ही अनिश्चत कालीन हड़ताल की घोषणा की है।

Share this Article

You cannot copy content of this page