सौगात दी विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करते विधायक मोहन मरकाम।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सौगात दी:विधायक ने 20 करोड़ के कामों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम अपने तीन दिवसीय विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। दौरे में कोंडागांव विधानसभा के कोंडागांव व माकड़ी ब्लॉक में लगभग 20 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात दी है। मोहन मरकाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के चलते सम्पूर्ण प्रदेश के दौरे में रहते हैं पर हर हफ्ते 15 दिन में ठीक ऐसा ही वृहद दौरा कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र का होता है जहां पर वे राजनीतिक सामाजिक कार्यों में समय तो देते ही हैं ।अपने दौरे में क्षेत्रवासियों को करोङों के निर्माण भी स्वीकृ करते हैं। इसके तहत विधायक मरकाम ने ग्राम पंचायत कावरा में सामुदायिक भवन, नलजल योजना भूमिपूजन, उमरगांव में हाई स्कूल भवन लोकार्पण, आरसीसी पुलिया, उचित मूल्य की दुकान भूमिपूजन, बेलगांव में पुलिया, उचित मूल्य दुकान, महिला समूह शेड, देवगुडी भूमिपूजन, माकड़ी में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन लोकार्पण, उचित मूल्य दुकान भूमिपूजन, उड़ीदगांव सामुदायिक भवन , महिला समूह शेड, देवगुड़ी भूमिपूजन, ओंडरगांव में सीसी सड़क, ओटेंडा में पुलिया एवं आंगनवाड़ी भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत माकड़ी सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण, सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत वन उसरी सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत सुकूरपाल में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत दहीकोंगा में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत काकड़गांव सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का एवं एकल ग्राम नल जल योजना का भूमिपूजन तथा ग्राम पंचायत कुसमा में समुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

Share This Article