चार सालों से शिक्षा विभाग ने नोनिहलो की शिक्षा से किया खिलवाड़ ,,,, शिक्षा विभाग के कार्य पर लगा प्रश्नवाचक चिन्ह
बीजापुर के सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल सन 2018 से प्रारंभ कक्षा एक से आठवीं तक संचालित है छठवीं से आठवीं तक का क्लासेस शांति नगर वार्ड में पिछले 1 वर्ष से लगते आ रहा है नीति आयोग से मॉडल स्कूल की व्यवस्था जिसमें बिल्डिंग की मांग पर शांति नगर वार्ड में निर्माण कराया गया वर्तमान में उस स्कूल में गणित एवं समाजिक विज्ञान के शिक्षक प्रारंभ से ही नहीं है 2018 से ही स्कूल में व्यवस्था बिगड़ी पड़ी हुई है स्कूल की कुल संख्या 58 है वर्तमान में स्कूल से 5 बच्चों ने टीसी निकलवा कर दूसरे स्कूलों में प्रवेश लिया अभिभावक से जानकारी लेने के पश्चात पता चला उन्होंने कई बार शिक्षा अधिकारी से टीचर की मांग की परंतु आज तक शिक्षक के अभाव में अभिभावक बंधुओं अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में दाखिला कराने के लिए मजबूर हो रहे जहां वर्तमान में मात्र 2 टीचरों ने ही शिक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं अभिभावकों का कहना है जब उन्होंने कलेक्टर महोदय से शिकायत की कलेक्टर सर ने तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था हेतु शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर से कहा परंतु आज तक वहां पर किसी व्यवस्थित टीचर की व्यवस्था नहीं की गई आज भी वर्तमान में सोशल साइंस एवं गणित के टीचर अनुपलब्ध है ना ही स्कूल में बच्चों को खेलने के लिए ग्राउंड की व्यवस्था है स्कूल जो बना है वह सड़क के जस्ट किनारे बना हुआ है यहां कभी भी बच्चों के दौड़ भाग के दौरान अप्रिय घटना घटित हो सकती है जिसमें वाहनों के आवागमन के दौरान किसी भी बच्चे को चोट आ सकती है जिस पर प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है सवीतर्क न्यूज़ सच की आवाजबीजापुर से सिरोज विश्वकर्मा
Editor In Chief