लोकार्पण:मंत्री लखमा ने राजीव भवन व सड़क बनाने किया भूमिपूज

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

लोकार्पण:मंत्री लखमा ने राजीव भवन व सड़क बनाने किया भूमिपूज

सुकमा जिले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे गुरुवार को नगर में राजीव भवन निर्माण व सड़कों का भूमिपूजन व स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण करने पहुंचे। उन्होंने बस स्टैंड परिसर में आयोजित आमसभा में तेंदूपत्ता संग्राहकों को राशि बांटी। इस दौरान वनाधिकार पट्‌टा भी दिया गया। उन्होंने नगर के अटल चौक पर बनने वाले राजीव भवन के भूमिपूजन के बाद अंबेडकर चौक से बंडा बेस कैंप तक 44.58 लाख की लागत से लगी स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया। प्राकृतिक आपदाओं में हुए नुकसान के चलते 4 पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राशि दी। वहीं 13 लोगों को पशु क्षति के तहत 4.26 लाख रुपए की राशि बांटी। वहीं 15 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2 लाख रुपए दिए। स्वेच्छा अनुदान मद से 137 लोगों को 5-5 हजार रुपए और चिकित्सा अनुदान के लिए एक को 20 हजार रुपए दिए गए। इसके अलावा 54 किसानों को उड़द व धान के बीज दिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 12 सड़कों का भूमिपूजन भी किया।
Share This Article