25 वर्षीय युवक को हाथी ने कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

25 वर्षीय युवक को हाथी ने कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले एक बार फिर हाथी का आतंक देखने को मिला है। यहां हाथी ने एक 25 वर्षीय युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। घटना कुनकुरी वन परिक्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े 10 बजे दंतैल हाथी ख़रीझरिया पहुँच गया और 2 घरों को तोड़ते हुए खारी झरिया निवासी अब्राह्न तिग्गा के घर मे जा पहुंचा। जिसके बाद उनके तीनों बेटे घर से बाहर निकले। हाथी ने एक को कुचलकर मार डाला। वहीं दो भाई ने किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय युवक का भेजा सिर से अलग हो गया है। बता दें कि जशपुर वन मंडल में 40 हाथियों का उत्पात जारी है। यहां के लोग हाथियों के कारण दहशत में है l

Share This Article