बिलासपुर । पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ाडीह मे रहने वाले ग्रामीण
मंगलवार को पुलिस अधिकारी के कार्यालय
पहुंचे और यहां पर आवेदन देकर अपनी
आपबीती बताई, बताया जाता है कि 11 नवंबर की रात सभी स्टॉफ अपने अपने घर में थे तभी पचपेड़ी थाना के पुलिसकर्मी बिना वर्दी के वहां पहुंचे और यहां सभी लोग शराब के नषे में चूर थे, इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने यहां शोर शराबे कर गाली गलौच करना शुरू कर दिया जिसके बाद ग्रामीण बाहर निकल गये, तब पुलिस वाले ग्रामीण से झगड़ा करने लगे। इसके बाद जब सभी लोग अपने घर जाने लगे तो पुलिसकर्मी ने एक ग्रामीण की घर का दरवाजा लात मारकर तोड़ दिया एवं उसके पति के साथ मारपीट करने लगे। घटना से पीड़ित ग्रामीण जब इसकी षिकायत करने पचपेड़ी थाना पहुंचे तो वहां के स्टॉफ ने उनकी एक न सुनी और सारा दोष ग्रामीणों पर ही मढ़ना शुरू कर दिया और बिना षिकायत लिखे इन्हें थाने से बाहर भेज दिया। ग्रामीण ने पुलिस के अधिकारियों से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
Editor In Chief