प्रेम प्रसंग का खूनी खेल, नशे में धूत प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गोदकर की हत्या, गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

प्रेम प्रसंग का खूनी खेल, नशे में धूत प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गोदकर की हत्या, गिरफ्तार

महासमुंद जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है। नशे में धूत प्रेमी ने मामूली विवाद के चलते, प्रेमिका को चाकू से गोद कर हत्या कर दी। हत्यारे प्रेमी को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि आरोपी युवक नशे का आदी था, जिसको लेकर आरोपी युवक और मृतिका के बीच, कई बार विवाद भी होता था। बीती रात्रि अरोपी नशे की हालत में घर पहुंचा था किसी बात की लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ, जिसके बाद आवेश में आकर आरोपी युवक ने चाकू से मृतिका के ऊपर कई बार हमला कर हत्या कर दी। परिजनों को मामले की जानकारी मिली। पारीजनों ने मृतिका को सराईपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज मृतका की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के पास से हत्या में उपयोग में लाये जाने वाला को भी बरामद कर लिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page