बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती जिला पंचायत सदस्य सोमारू नाग से मिलने पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज
बीजापुर :- बस्तर सांसद दीपक बैज बीजापुर के एक दिवसीय प्रवास पर हैं । इस दौरान सासंद ने जिला अस्पताल पहुंच कर उपचार करवा रहे कुटरू के जिला पंचायत सदस्य सोमारू नाग से मिल कर उनका हाल चाल जाना , साथ ही सोमारू नाग के बेहतर उपचार करने डॉक्टरों को निर्देश दिया । जिला पंचायत सदस्य सोमारू नाग की तबियत बीती रात अचानक बिगड़ने से उन्हें कुटरू से बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है । इस दौरान बस्तर सांसद के साथ बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, सांसद प्रतिनिधि आर वेणुगोपाल राव, बब्बू राठी और श्यामू गुप्ता मौजूद रहे ।