माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर बम के विस्फोट से 01 जवान घायल
थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी पुलिस पार्टी बुड़गीचेरू के जंगलों में आज अपरान्ह् 01.00 बजे माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर बम के ब्लास्ट होने से कोबरा 210 को जवान आर/ निरंजन पासवान के बाये पैर में आई गंभीर चोट घायल जवान का फील्ड अस्पताल बासागुड़ा में उपचार उपरान्त बेहतर उपचार हेतु एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया*
माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर बम के विस्फोट से 01 जवान घायल

Editor In Chief