आंदोलन का आगाज डीए की माँग को लेकर प्रदेशभर मे कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आज डीए की माँग को लेकर प्रदेश के तहसील वा जिला मुख्यालयों श्रीमान मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।जिला मुख्यालय मे जिला अध्यक्ष जाकीर खान वा जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सुमन राज एक्का को ज्ञापन सौंपा गया।मुख्य सचिव के नाम से सौंपे गये ज्ञापन मे माँग की गई है कि 01.01.2019 से केंद्र शासन द्धारा
12 प्रतिशत मँहगाई भत्ता स्वीकृत किया गया था।तब से लेकर अब तक आर्थिक क्षति हो रहा है।फेडरेशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से हुये वार्ता मे पक्ष रखा गया था जिस पर निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया था।
लेकिन राज्य शासन ने निर्णय
नही लिया।उपरोक्त स्थिति से स्पष्ट हो रहा है कि राज्य शासन द्वारा डी ए ना देकर वेतन भुगतान मे कटौती कर रही है जो कि मौलिक अधिकार का हनन है।माँग की गई है कि महंगाई भत्ता देय तिथि से वा सातवें वेतनमान पर ग्रहभाड़ा भत्ता स्वीकृत किया जावे अन्यथा राज्य के समस्त कर्मचारी चरण बद्द आंदोलन पर जाने हेतु बाघ्य होंगे।ये आंदोलन का प्रथम चरण था।द्दितीय चरण मे कर्मचारी 29 जून को रायपूर महारैली मे जायेंगे।इस संबंध मे श्रीमान कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक,अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर को भी प्रतिलिपि सूचना दी गई है।प्रतिनिधि मंडल मे पंचायत संघ के रमेश कुड़ीयम,राजेन्द्र दुर्गम,प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के लोकेश्वर चौहान,पटवारी संघ के वीरा राजा बाबु,छग शिक्षक संघ के आर डी झाड़ी,कामेश्वर दुब्बा,लिपिक संघ के पवन ठाकुर,राजेन्द्र पसपुल ,समतुल बसंत,वन कर्मचारी संघ के ,विश्वनाथ माँझी,सोनाधर माँझी,सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजेश मिश्रा,विजेन्द्र भदौरिया,किरण कावरे,प्रदीप साहनी ,रिजवान खान,छ्ग शालेय शिक्षक संघ के कैलाश रामटेके,नियमित व्याख्याता संघ के नरेन्द्र इंजापुरी शामिल थे।
वहीं तहसील मुख्यालयों मे भैरमगढ़ मे एस डी एम ए आर राना को ज्ञापन सौंपा गया।जिला संयोजक के डी रॉय के नेतृत्व मे प्रहलाद जैन,विजय ओयाम ,एच के झाड़ी,अजय गुप्ता ,के आर कश्यप,एल एल धनेलिया आदि ने ज्ञापन सौंपा।तहसील मुख्यालय उसूर मे फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष अनिल झाड़ी के नेतृत्व मे तहसीलदार श्री मोहन साहू को ज्ञापन सौंपा गया।प्रतिनिधि मंडल मे पूंर्ण चंद बेहरा,के के चापड़ी,मल्लैया दुर्गम,कक्केम नारायण,रफीक खान,दुर्गम नारायण आदि कर्मचारी शामिल थे।तहसील मुख्यालय भोपालपटनम मे ब्लाक कमल सिंह कोर्राम,फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष महेश शेट्टी वा संरक्षक ए सुधाकर के नेतृत्व मे तहसीलदार श्री सूर्यकाँत घरत को ज्ञापन सौंपा गया।प्रतिनिधि मंडल
मे संदीप राज पामभोई,अजय गुरला,मिर्जा खान,महेन्द्र काका सहित कर्मचारी उपस्थित थे। डीए हेतु प्रदेश के समस्त कर्मचारि लामबंद हो रहे हैं।
Editor In Chief