भक्त माता कर्मा जयंती एवं सामुदायिक भवन का हुआ भूमि पूजन
मुंगेली जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम चीनू में भक्त माता कर्मा जयंती एवं सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव, कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नू लाल मोहले, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम के पूर्व समिति द्वारा सभी अथितियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। ग्राम चीनू में भक्त माता कर्मा जयंती एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस दौरान भवन निर्माण की नींव रखी गई। सभी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समाज के लोगों ने मंत्रोच्चारण व पूजा के साथ नींव स्थापित की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Editor In Chief