नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी ,,,सर्चिंग टीम ने बरामद किया 5 किलो का आईईडी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, सर्चिंग टीम ने बरामद किया 5 किलो का आईईडी

सुकमा – छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात जारी है । इस बीच नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों एक बार फिर फेल कर दिया है। सर्चिंग पर निकली कोबरा 206 वाहिनी की D कंपनी ने एलमागुंडा और मीनपा के बीच जंगल से 5 किलो का आईईडी बरामद कर बड़े हादसे को टालने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के मुताबिक , जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईडी लगाकर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी।जिसे सर्चिंग टीम( searching team) ने विफल कर दिया है। कोबरा 206 वाहिनी के जवानों ने समय पर आईईडी बम को बरामद कर एक बड़े हादसे ( big accident)को टाल दिया है। दरअसल, कई बार जवानों के अलावा आमजन और बेजुबान जानवर भी आईडी की चपेट में आ जाते हैं। हालांकि आईडी बम( id bomb)को बीडीएस की टीम ने को मौके पर ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया।

Share This Article