जांजगीर। जांजगीर के बाराद्वार इलाके में सम्राट चौक के पास चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।
घर पर परिवार सोता रहा और चोरों ने करीब 15 से 20 लाख रुपए का सामान और नगदी पार कर दिया।
चोरों ने 30 से 35 तोला सोना और करीब डेढ़ किलो चांदी के साथ 50 हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ कर किया है।
चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने बकायदा घर की छत पर जाकर सोने-चांदी के खाली डिब्बे भी छोड़ गए।
Editor In Chief