बस्तर संभाग के दौरे पर रवाना हुए CM भूपेश, झीरम मामले पर बीजेपी को लिया आड़े हाथ, कहा- भाजपा अड़ंगा डाल के सच सामने नहीं आने देना चाहती…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

संभाग के दौरे पर रवाना हुए CM भूपेश, झीरम मामले पर बीजेपी को लिया आड़े हाथ, कहा- भाजपा अड़ंगा डाल के सच सामने नहीं आने देना चाहती…

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर संभाग के दौरे पर रवाना हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा विधानसभा का दौरा करेंगे. इस दौरान दंतेवाड़ा विधानसभा के कटे कल्याण और बारसूर में स्थानीय ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री आज शाम दंतेवाड़ा में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने के बाद विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों और संघों के पदाधिकारियों से रूबरू होंगे.

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट- मुलाकात अभियान 4 मई से प्रारंभ हुआ है. मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में 4 मई से 11 मई तक सरगुजा संभाग की 7 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. इसके बाद वे द्वितीय चरण में 18 से 20 मई तक बस्तर संभाग की तीन विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहें.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 2 अक्टूबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी. आगे उन्होंने कहा हम लोग छत्तीसगढ़ में खूब पदयात्रा करे हैं, अच्छा लगेगा जब पदयात्रा पूरे देश भर में करेंगे. देश के विभिन्न प्रदेशों के जो समस्या है लोगों की जो अपेक्षाएं हैं उसे जानेंगे समझेंगे और देश में होना क्या चाहिए इसके नए तथ्य सामने आएंगे. इससे देश को एक नई दिशा मिलेगी.

Share This Article