भूपेश सरकार के राज में अपने हक के लिए भटक रहा किसान….

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

3 वर्षों से न्याय के लिए खटखटा रहा प्रशासन का चौखट…. भटक रहा किसान

गरियाबंद/ छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश सरकार अपने आप को किसान हितैषी सरकार बताने से नहीं थकती और ऐसा हो भी क्यों ना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने से किसानों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान है। लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के छुरा तहसील का एक किसान 3 वर्षों से न्याय पाने के लिए अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है।
लेकिन किसान को प्रशासन के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल पा रहा है हमने जब किसान प्रेमलाल निषाद से इस विषय में चर्चा की तब उन्होंने बताया कि न्याय के लिए जिला प्रशासन से हमें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं 3 वर्ष हो गए हमारे द्वारा मेहनत कर उगाया गया फसल भी वह काट ले गए। हम एक गरीब कृषक फैमिली से हैं उसी से हमारा जीवन यापन चलता है लेकिन गुंडागर्दी कर हमसे वह भी छीन लिया गया और हम न्याय मांगने प्रशासन के पास गए तो शासन प्रशासन के द्वारा हमें आश्वासन बस दिया जाता है।

किसान प्रेम लाल निषाद के द्वारा जिला कलेक्टर को दिया गया आवेदन…

किसान प्रेम लाल निषाद के द्वारा छुरा तहसीलदार को दिया गया आवेदन…

आपको बता दें कि हमारे संवाददाता के द्वारा इस केस के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए छुरा SDM से संपर्क करने की भी कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या अपने आपको किसान हितैषी बताने वाली सरकार के राज में एक गरीब किसान जो कृषि एवं मजदूरी के सहारे ही अपने परिवार का पालन पोषण करता है क्या उन्हें न्याय मिल पाएगा….?

Share this Article

You cannot copy content of this page