पुलिस और पत्रकारों के कार्यों में काफी सामानताएं: एसपी डॉ. पल्लव, सर्किट हाउस जांजगीर में पुलिस पत्रकार मिलन समारोह का हुआ आयोजन

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

पुलिस और पत्रकारों के कार्यों में काफी सामानताएं: एसपी डॉ. पल्लव, सर्किट हाउस जांजगीर में पुलिस पत्रकार मिलन समारोह का हुआ आयोजन

भूपेंद्र देवांगन, क्राइम रिपोर्टर

जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित सर्किट हाउस में पुलिस पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव ने शिरकत करते हुए पुलिस और पत्रकारों के बीच मधुर संबंध स्थापित करने की पहल की। उन्होंने पुलिस की कमियों को दूर करने के लिए पत्रकारों से सुझाव भी मांगे। वहीं अपने चंद महीनों के कार्यकाल में किए कई उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र भी किया। साथ ही आने वाले दिनों की अपनी कार्ययोजना भी बताई।

सर्किट हाउस जांजगीर में आयोजित पुलिस पत्रकार मिलन समारोह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के साथ एएसपी भी मौजूद थे। उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि पत्रकार और पुलिस के बहुत से कार्यों में काफी सामानाताएं है। क्योंकि पुलिस और पत्रकार दोनों अपने कर्तव्यों का पालन करने चौबीसों घंटे अलर्ट रहते हैं।पुलिस काफी विषम परिस्थितियों में काम करती है, फिर भी पुलिस को अपनी भाषा और कार्यशैली में बदलाव करने को कहा गया है। आपकों बता दें कि जांजगीर चांपा जिले में एक दौर ऐसा भी था, जिसमें कहीं पर भी सड़क दुर्घटना होने के बाद लोग चक्काजाम करने अमादा हो जाते थे। अभी भी यदा-कदा चक्काजाम की घटनाएं होती है। कहीं भी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम होने से बहुत सारे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसमें कई एमरजेंसी मामले भी जाम में फंस जाते हैं, जिसमें लोगों की जान पर बन आती है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने जिले की कमान संभालते ही उन्होंने सड़क दुर्घटना के बाद होने वाले चक्काजाम मामले में रोक लगाने पर काम करना प्रारंभ कर दिया। बीते चंद महीने में ही इसके सुखद परिणाम सामने आने लगे है। अब दुर्घटना के बाद यदा-कदा ही जाम की घटनाएं होती है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि जाम करके बेवजह लोगों को परेशान न किया जाए। पत्रकारों से संवाद करते हुए एसपी ने कहा कि जुआ एक सामाजिक बुराई है, जिसकी रोकथाम के लिए आम लोगों की भी सहयोग बेहद जरूरी है। कहीं भी जुए की खबर मिलते ही वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है। अभी झूठी शिकायतों के मामलों में भी कमी आई है। इस दौरान पत्रकारों ने एसपी और एएसपी का शॉल और बुके से स्वागत किया। करीब डेढ़ घंटे चली पत्रकार और एसपी की चर्चा में जिले के कई ज्वलंत मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने अपने खास • अंदाज से सभी को काफी प्रभावित किया। अंत में दोपहर के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

चोरी रोकने लोगों का सहयोग जरूरी

जिले में चोरी के बढ़ते मामलों के संबंध में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि अपराध पर रोकथाम करना पुलिस का काम ही है, लेकिन इसमें आम लोगों का भी सहयोग बेहद जरूरी है। क्योंकि पुलिस बल काफी कम है, जबकि कार्यक्षेत्र काफी बड़ा है। ऐसे में पुलिस चाहकर भी हरेक गांवों में पेट्रोलिंग नहीं कर सकती। यदि गांवों की पुलिस पेट्रोलिंग करती भी है तो एक गांव में एकबाट ही पेट्रोलिंग संभव है। इस लिहाज से लोगों को ही कुछ लोगों की टोली बनाकर गांव की रात में एक-दो बार पेट्रोलिंग करनी चाहिए। इसके अलावा कुछ दिनों के लिए बाहर जाते समय अपने सूने मकान में कीमती जेवरात व नगदी न रखें। ऐसी कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए चोटी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।

Share This Article