पुलिस से बचने तालाब में कूदे युवक को निकालने गया गोताखोर भी गायब, कोरबा में दिवाली के जुए ने ले ली दो जान ?

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
Advertisement

कोरबा. दिवाली में जुआ खेलना कमल को महँगा पड़ गया. कमल कोरबा जिले के राम सागरपारा का निवासी है, उसकी उम्र 25 साल है. बताया जा रहा है की मोहल्ले में जुआ खेल चल रहा था इस दौरान सड़क पर गुजर रही पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर सब इधर-उधर भागने लगे. पुलिस से बचने के लिए कमल और दो अन्य युवक तालाब मे कूद गए. दो युवक तो निकल गए लेकिन कमल का कही पता नही चल रहा है.

दोस्तों ने बताया कि कमल नशे में था और उसे तैरना भी नहीं आता. अब कमल के डूबने का शक जताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने गोताखोर अशोक नायडू को तालाब में उतारा था, अब वो भी लापता है. गोताखोर पौन घण्टे से बाहर नहीं निकला तो पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाया है. अब युवक के साथ उसे ढूंढ़ने गए गोताखोर के डूबने का भी शक जताया जा रहा है.

Share This Article