बिलासपुर तहसील में चल रहा तारीख पे तारीख का खेल,,,अधिवक्ता सुगंधा गुप्ता
बिलासपुर अधिवक्ता सुगंधा गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री आबादी पट्टा को फौती नामांतरण किये जाने के लिए नायब तहसीलदार प्रकृती ध्रुव द्वारा अपनी लिपिक प्रीति राजगीर के माध्यम से रिश्वत लेकर प्रकरण ख़ारिज करने की शिकायत मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर सहित विभिन्न विभाग मे की गयी थी जो शिकायत विचाराधीन है
सुगंधा गुप्ता ने अधिवक्ता योगेश यादव के माध्यम से उक्त प्रकरण जिसमे रिश्वत लेने की शिकायत हुई है की सम्पूर्ण आर्डर शीट की नकल 31.1.2022 को लगाई थी जिसकी नकल आज दिनांक तक न्यायलय द्वारा नहीं दी गयी है
जिसकी शिकायत अधिवक्ता योगेश यादव् द्वारा SDO महोदय से दिनांक 23.03.2022 को की थी जिस पर भी कोई कार्यवाही नही की गयी ना हि अधिवक्ता महोदय को नकल प्रदान की गयी जिससे अधिवक्ता को संदेह है की प्रकृती ध्रुव जानबूच कर नकल प्रदान नहीं करना चाह रही है क्युकी उक्त ऑर्डर्शीट की नकल मिलने पर नायब तहसीलदार प्रकृती ध्रुव की पोल खुलना निश्चित है।
Editor In Chief