रायपुर – छात्रा से छेड़छाड के आरोप में एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गयाहै। मामला माना थाना क्षेत्र का है। आरोपी आरक्षक का नाम दिगेश्वर सरकार है और पुलिस लाइन में पदस्थ है।
दरअसल माना के टेमरी निवासी एक 22 वर्षिय छात्रा ने रविवार को थाने में छे़ड़छाड़ की शिकायत दर्ज करायी थी। छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी आरक्षक दिगेश्वर सरकार के खिलाफ 354 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी अरक्षक को गिरफ्तार कर माना पुलिस आगे की कर्रवाई कर रही है।
![](http://savitark.in/wp-content/uploads/2024/08/45570ba0ca147d9b1f9ee932ee4bab3d.jpeg)
Editor In Chief