नायब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव के विरुद्ध रिश्वत लेने के बाद भी प्रकरण खारिज करने के मामले में की गई शिकायत पर,,,माननीय मुख्य मंत्री महोदय को की गई शिकायत पर ,,,, तहसीलदार को लगाई गई फटकार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नायब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव के विरुद्ध रिश्वत लेने के बाद भी प्रकरण खारिज करने के मामले में की गई शिकायत पर,,,माननीय मुख्य मंत्री महोदय को की गई शिकायत पर ,,,, तहसीलदार को लगाई गई

बिलासपुर:अधिवक्ता सुगंधा गुप्ता गुप्ता द्वारा नायब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव के विरुद्ध रिश्वत लेने के बाद भी प्रकरण खारिज करने के मामले में की गई शिकायत पर दिनांक 28.02.2022 को जन शिकायत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिवक्ता सुगंधा गुप्ता द्वारा माननीय मुख्य मंत्री महोदय को की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मंत्रालय द्वारा तहसीलदार बिलासपुर को लगाई गई फटकार और नायब तहसीलदार *प्रकृति ध्रुव* को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए ये भी प्रश्न पूछा गया कि शासन का कड़ा आदेश है की आदेश एक माह के अंदर करना है इसके बाद भी आदेश एक माह के अंदर क्यों नही किया गया इसका भी स्पष्टीकरण मांगने हेतु तहसीलदार बिलासपुर को निर्देशित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share This Article