बिलासपुर– बिलासपुर से राजनांदगाँव जा रहे कार सवार 3 लोग हादसे का शिकार हो गए, कार का टायर फटने से हादसा हुआ, घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया, घटना सोमवार सुबह हिर्री थाना क्षेत्र के हरदी के पास हुई।
घटना के बारे में मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कार क्रमांक Cg14B 3107 से एक महिला समेत 3 लोग बिलासपुर से राजनाँदगाँव जा रहे थे, वे लोग अभी हिर्री के हरदी गाँव के पास ही पहुंचे थे, कि उनके कार के आगे के दोनों चक्के का टायर फट गया, त्यौहार और सुबह का समय होने के कारण रोड खाली कार सवार काफी स्पीड में चल रहे थे। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर वापस बिलासपुर की ओर मुड़ गई, और डीवाइडर के उपर चढ़ गई। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को हॉस्पिटल भेजा, और पुलिस को सूचना दी। गनीमत ये रहा, कि हादसे के वक्त कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस मौके पर पहुँच कार सवार लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
Editor In Chief