गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) के MBA कोर्स में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 19 नवंबर को जारी होगी।

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर 16 नवम्बर। स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) के MBA कोर्स में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 19 नवंबर को जारी होगी।

चयनित छात्र-छात्राओं को 20 से 23 नवंबर के बीच फीस जमा करनी होगी। सेल प्रभारी प्रोफेसर प्रतिभा जे मिश्रा के मुताबिक, शिक्षण सत्र 2020-21 में प्रवेश को लेकर वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि 25 से 27 नवंबर के बीच दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। अगर इसके बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो 28 नवंबर को तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी। इस दौरान फीस एक और दो दिसंबर तक जमा करनी होगी। कक्षाएं एक दिसंबर से शुरू हो जाएंगी।

ग्रेजुएशन, पीजी प्रवेश के दस्तावेज 24 तक होंगे जमा
वहीं, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आवेदन जमा किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राएं योग्यता, जाति, श्रेणी और अन्य सभी दस्तावेजों के ऑनलाइन 24 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। इसका सत्यापन विभाग की प्रवेश समिति करेगी। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष प्रवेश परीक्षा नहीं हुई है। छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page