अंगारमोती माता परमेश्वरी की दर्शन के लिए उमड़ी भीड़,,,05 क्विंटल दूध से किया गया दूध अभिषेक

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

माॅ अंगारमोती माता परमेश्वरी की दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ ,,,05 क्विंटल दूध से किया गया दूध अभिषेक

मुंगेली माॅ अंगारमोती मंदिर पंडरिया रोड पुराना पानी टंकी के पास धूमधाम से मनाया गया। बंसत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मंदिर संयोजक श्रीमति दीपा भावनी ने बधाई देते हुए बसंत का आगमन पर सभी नगरवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि कामना की। मंदिर संयोजक श्रीमति दीपा भावनी ने बताया कि बसंत पंचमी की सुबह बच्चों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा मंदिर प्रागण से निकलकर काली माई वार्ड, खर्रीपारा, विनोबा भावे वार्ड से होते हुए वापस मंदिर प्रागण पहुॅचे। तत्पश्चात् माॅ अंगारमोती परमेश्वरी माता को 05 क्विंटल दूध से दूध अभिषेक किया गया। तदुपरांत मंदिर प्रागण में ही प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें श्रद्धालु माॅ अंगारमोती के प्रसाद के लिए बढ-चढ के हिस्सा लिया। शाम 05 बजे माॅ अंगारमोती परमेश्वरी माता की भव्य महाआरती किया गया। मंदिर संयोजक श्रीमति भावनी ने बताया कि अंगारमोती मंदिर को पहले ज्यादातर लोग नहीं जानते थे।

अब यहां माॅ अंगारमोती के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है और माॅ अंगारमोती की आर्शीवाद लेकर जा रहे है। उन्होने बताया कि माॅ अंगारमोती माता परमेश्वरी के दर्शन के लिए लगातार इजाफा हो रहा है जो माॅ अंगारमोती माता परमेश्वरी के प्रति गहरी आस्था श्रद्धा का प्रतीक है। इस अवसर पर कोमल देवांगन यूट्यूबर सहित बडी संख्या में माॅ अंगारमोती माता परमेश्वरी की अनुयायी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page