🔹उनि मुरली ताती की हत्या की और पुलिस पार्टी पर ब्लास्ट करने में शामिल मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर गिरफ्तार थाना गंगालूर, डीआरजी व केरिपु 85/C की संयुक्त कार्यवाही पालनार, तुंगलवाया के जंगलों से किया गया गिरफ़्तार
🔹रोड़ निर्माण में लगी वाहनों का आगजनी व रोड़ में गढ्ढा खोद कर अवरूद्ध करने की घटना में शामिल कडेनार मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर गिरफ्तार, थाना बीजापुर जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ 85 ई कम्पनी चेरपाल की संयुक्त कार्यवाही।
बीजापुर,सिरोज विश्वकर्मा-जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 02.02.2022 को थाना गंगालूर जिला पुलिस बल, डीआरजी, व सीआरपीएफ 85 का संयुक्त बल पालनार व तुंगलवाया की ओर एवं थाना बीजापुर क्षेत्रांतर्गत थाना बीजापुर जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ 85 ई कम्पनी चेरपाल की संयुक्त बल कडेनार की ओर गस्त सर्चिंग पर निकली थी ।
अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा गंगालूर थाना क्षेत्र से 01. माओवादी लक्ष्मण हेमला पिता लच्छु हेमला उर्फ दोरगा,( मिलिशिया प्लाटून कमांडर ) उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया साकिन तुंगलवाया पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर व बीजापुर थाना क्षेत्र से 02. आयतु ताती ( मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर )पिता बुज्जा ताती, उम्र 39 वर्ष, जाति मुरिया, साकिन लंकापारा कडेनार को पकड़ा गया ।01. माओवादी लक्ष्मण हेमला वर्ष 2018 में ग्राम गुण्डापारा पालनार में आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल। वर्ष 2020 में गंगालूर में रैली के दौरान पुलिस जवान के उपर बण्डा से हमला करने की घटना में शामिल था। वर्ष 2021 में ग्राम तोड़का नदी के पास पुलिस पार्टी पर बम विस्फोट कर फायरिंग करने व मुरली ताती का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था। उक्त माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में 02 स्थाई वारंट लंबित होना पाया गया । 02. माओवादी आयतु ताती वर्ष 2021 में ग्राम चेरकंटी से कडेनार वाली रोड़ को गढढा खोदने की घटना में शामिल। वर्ष 2022 में ग्राम चेरकंटी पटेलपारा में रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों की आगजनी की घटना में शामिल था। दिनांक 02.02.2022 को उक्त दोनो माओवादी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तारी उपरांत माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया ।
Editor In Chief